श्री कामाख्या साधना क्यों करें?
माँ कामाख्या के संपर्क में आने के उपरान्त साधक के समस्त राग, द्वेष, विघ्न आदि भस्म हो जाते हैं।
माँ कामाख्या-साधक के व्यक्तित्व में विशेष तेजस्विता व्याप्त हो जाती है, जिस कारण उसके प्रतिद्वन्द्वी उसे देखते ही पराजित हो जाते हैं।
माँ कामाख्या का स्नेह अपने साधक पर सदैव ही अपार रहता है, जो उनके सर्वांगीण कल्याण का कारक बनता है।
भगवती कामाख्या की साधना से श्री सुख- सम्पन्नता, वैभव, तथा श्रेष्ठता का वरदान भी साधक को प्राप्त होता है। साधक का घर कुबेरसंज्ञक अक्षय भण्डार बन जाता है।
कामाख्या-साधना से सहज ही साधक को समस्त सिद्धियाँ प्राप्त हो जाती हैं। मारण, मोहन, कामक्रोध नाशन, इष्टदेव मोहन, वशीकरण, स्तम्भन, मन का वशीकरण तथा मोक्ष-प्राप्ति - ये सभी इस साधना से सिद्ध हो जाते हैं।
जो साधक इस साधना को सम्पूर्ण श्रद्धा व भक्ति-भाव से सम्पन्न करता है, वह निश्चय ही चारों वर्गों में स्वामित्व की प्राप्ति करता है, साथ ही माँ का सामीप्य भी प्राप्त करता है।